12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतम तापमान चार डिग्री तक गिरा, ठंड से आम जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

अधिकतम तापमान चार डिग्री तक गिरा, ठंड से आम जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

– जिला प्रशासन की ओर से नहीं किया गया अब तक अलाव की व्यवस्था कटिहार तेज चल रहे पछुवा हवा से ठंड ने बुधवार को इस वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुधवार का दिन इस वर्ष का सबसे कोल्ड भरा दिन के रूप में रिकॉर्ड किया गया. बढ़ते ठंड में चार डिग्री पारा नीचे लुढ़क गया. बुधवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री घटकर 20 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री घटकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गिरे तापमान के साथ ही बुधवार का दिन भी सबसे ठंड भरे दिन के रूप में दर्ज किया गया. लोग पूरे दिन ठिठुरने पर मजबूर रहे. चल रही तेज हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया. अहले सुबह से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक तो इस बढ़ती ठंड के कारण हाथ पांव जैसे मानो सुन पड़ गये हो. सूर्य नहीं निकलने से ठंड में कोई कमी नहीं हुई. जैसे-जैसे दिन ढलता गया. पारा नीचे लुढ़कता चला गया. जिस कारण से पूरे दिन कनकनी बढ़ाये रखी. जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. दूसरी तरफ इस बढ़ते ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है. इसके अलावा इस बढ़ते ठंड के बाद बुजुर्गों का हाल बेहाल हो गया है. ठंड में परिवार वाले उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिए है. बस सभी इस कंपकंपा देने वाली ठंड को किसी तरह से निकल जाय. इसकी पूरी जद्धोजहद में लगे हुए हैं. गर्म कपड़ों के साथ गर्म खाद्य पदार्थ का सेवन लोग काफी कर रहे हैं. साथ ही ठंड से बचाव को लेकर घर पर अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. अभी तक चौक-चौराहा पर नहीं हो पायी है अलाव की व्यवस्था ——————————————————————- ठंड में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन, निगम प्रशासन की ओर से चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग काफी परेशान है. रात के समय में सबसे ज्यादा लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. रिक्शा चालक, ठेला चालक व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में न तो जिला प्रशासन और न ही निगम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था को लेकर कोई सुगबुगाहट देखी जा रही है. शहररवासी कहते हैं कि अहले सुबह रात के समय में राहगीरों को उनके मंजिल तक पहुंचाने में काफी परेशानी होती है. ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. अब तक किसी के द्वारा भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. अलाव की व्यवस्था होने से कम कम से कम उन्हें जलाकर चौक चौराहों पर ठंड से बचाव में काफी राहत मिलती है. फिलहाल अभी लोग चौक चौराहों पर अपने से खरीदे लकड़ी, कागज, कार्टून या कूड़ा कचरा जलाकर आग जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते लोग दिखते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें