जूडजूडो खिलाड़ियों का मेयर व विधान पार्षद ने बढ़ाया हौसला
जूडजूडो खिलाड़ियों का मेयर व विधान पार्षद ने बढ़ाया हौसला
– राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को किया रवाना कटिहार जूडो के सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा महाराष्ट्र के पुणे में जनवरी 2025 में होना तय हुआ है. इसके लिए राज्य स्तरीय चयन प्रतिस्पर्धा बिहार के लिए ज्ञानोदय गुरुकुल प्लस टू विद्यालय गोला रोड पटना में दो दिनों तक किया जाना है. चयन प्रतिस्पर्धा 28 और 29 दिसम्बर को तय है. जूडो एसोसिएशन ईस्ट जोन बिहार के चेयरमैन सह विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं मेयर उषा देवी अग्रवाल ने खिलाड़ियों को रवाना किया. शुक्रवार को करीब बीस खिलाड़ियों को कोच के साथ पटना के लिए भेजते हुए आशा जताया कि खिलाड़ियों का चयन उनके प्रतिभा के बल पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर हो पायेगा. इससे जिला के साथ राज्य का नाम रौशन करने में सफलता पायेंगे. सभी खिलाड़ियों का हौसलावर्द्धन कर अध्यक्ष राजकुमार साह, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, निलेश ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष ने पंकज कुमार, अभिजीत कुमार, कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित लगभग 20 प्रतिभागियों तथा कोच को शुभकामनाओं के साथ पटना रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है