मेयर ने ललियाही कब्रिस्तान में सफाई का किया निरीक्षण
मेयर ने ललियाही कब्रिस्तान में सफाई का किया निरीक्षण
कटिहार कटिहार शहर के ललियाही स्थित कब्रिस्तान की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. गुरुवार को महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में महापौर ने बताया कि शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए काफी नेक व इबादत का पर्व माना जाता है. इसे शबे बारात, लैलतुल बारात जैसे नामों से भी जाना जाता है. दरअसल इस पर्व को क्षमा की रात के रूप में मनाते हैं. इस दिन अल्लाह से अपनी गुनाहों की माफी मांगने के साथ अपनी पूर्वजों की क्रबों के पास जाकर दुआ मांगते हैं. अल्लाह से दुआ करते हैं कि उन्हें जन्नत नसीब हो. उपमहापौर मंजूर खान ने बताया कि कटिहार नगर निगम के लगातार कटिहार शहर के सभी कब्रिस्तानों की साफ़ सफाई नगर निगम के कर्मियों की जा रही है. जायरिनों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो. मौके पर नगर निगम के पदाधिकारी एवं कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है