सड़क व नाला निमाण कार्य में गति लाने का दिया निर्देश कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने को लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा वार्ड में निरीक्षण का दौर चल रहा है, इसी क्रम में रविवार को महापौर उषा देवी अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित मोनीधार एवं अन्य विभिन्न मुहल्ले दौरा कर चल रहे विकास कायों से अवगत हुईं. निरीक्षण में महापौर ने सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया एवं निर्माण कार्य में प्रयोग कर रहे सामग्री का भी गुणवत्ता जांच कर उचित निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दी. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के आवास पर पहुंचकर भी निरीक्षण किया. महापौर के साथ स्थानीय निगम पार्षद मंजू देवी, बेबी देवी, कनीय अभियंता जयबिन्द, नगर निगम के एसडीओ, राजीव चाकी, निशु झा,एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है