कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के विभिन्न मुहल्लों में जाकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न सड़क, नाला, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाइट एवं अन्य योजनाओं सहित ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई. साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए सामाजिक लोगों से मिलकर उनके साथ वार्ड के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न तरह की चर्चा की. मौके पर वार्ड एक के पार्षद मुनीलाल उरांव, निक्की झा, विनोद साह, कनीय अभियंता विश्वजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक ठाकुर, प्रिंस कुमार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है