मुख्यमंत्री के आगमन प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का मेयर ने किया निरीक्षण
निगम की ओर से बन रहा आइटीआइ कॉलेज कैंपस में पहुंच पथ
कटिहार. सीएम नीतीश कुमार के 26 सितंबर को जिला में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बीएमपी में हैलीपैड का निर्माण हो रहा है. महिला आईटीआई कॉलेज में पहुंच पथ का निर्माण किया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि जिला अतिथि भवन के समीप बन रहे सर्किट भवन का उद्घाटन किया जाना है. रविववार को मेयर उषा देवी अग्रवाल द्वारा उक्त तैयारी का निरीक्षण प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ किया गया. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि हेलीपैड बीएमपी में बन रहा है. महिला आईटीआई कॉलेज में पहुंच पथ के साथ विकास कार्य, जिला अतिथि गृह के बगल में सीएम द्वारा उद्घाटन किया जाना है. महापौर उषा देवी अग्रवाल विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं विभागीय पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दी. निरीक्षण के क्रम में महापौर ने बताया कि कटिहार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रस्तावित कार्यक्रम होने वाला है. जिसको लेकर सभी विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से स्थल का जायजा ले रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में कटिहार नगर निगम द्वारा भी बनाये जा रहे पहुंच पथ का निरीक्षण करने यहां पहुंची हूं. साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण कर विभागीय लोगों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया. जिससे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. इस मौके पर सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण शर्मा व कुमार समेत अन्य निगम के कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है