महापौर ने जनता दरबार में सुनी जनसमस्या

नगर निगम में महापौर ऊषा देवी अग्रवाल ने जनता दरबार का आयोजन किया. महापौर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आये सभी 45 फरियादियों की समस्या सुनी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:00 PM

कटिहार. नगर निगम में महापौर ऊषा देवी अग्रवाल ने जनता दरबार का आयोजन किया. महापौर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आये सभी 45 फरियादियों की समस्या सुनी. महापौर ने सभी फरियादियों की समस्या सुन त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया. जनता दरबार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, सड़क व नाला निर्माण, बिजली पोल एवं लाइट, रास्ते एवं अतिक्रमण से जुड़े विवाद, नालों की साफ-सफाई, सड़क अतिक्रमण करने वाले पर करवाई एवं अन्य मामलों से संबंधित मामले आये. महापौर के द्वारा पिछले जनता दरबार में आये सभी आवेदनों की समीक्षा भी की गयी. मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद नितेश कुमार सिंह वार्ड, प्रमोद महतो, खुशबू परवीन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version