वार्ड नंबर 10 में चल रहे विकास कार्यों का मेयर ने लिया जायजा

वार्ड नंबर 10 में चल रहे विकास कार्यों का मेयर ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:28 PM

– अन्य लाभुकों के आवास पर जाकर घर का किया निरीक्षण कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में हो रहे विकास कार्यों का महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बुधवार को जायजा लिया. साथ ही वार्ड में हो रही साफ- सफ़ाई की समीक्षा कर स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को शीघ्र समस्या समाधान का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड के आवासीय योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के आवास पर जाकर उनके भी घर का निरीक्षण किया. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर लगातार नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी का निरीक्षण करने वार्ड नंबर 10 पहुंची हूं. यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को जाना. निगम पार्षद उमेश पासवान, नगर निगम के कनीय अभियंता प्रवीण चौधरी, गौतम कुमार, स्वच्छता प्रभारी कैलाश चौधरी, आवास योजना सहायक अभिषेक कुमार, चंदन पोद्दार, सोनू कुमार, मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version