Katihar news : निगम के वार्डों में बन रही सड़कों का मेयर ने लिया जायजा
वार्ड दो व चार के विभिन्न इलाकों में लोगों की समस्याओं को भी जाना
कटिहार. महापौर उषा देवी अग्रवाल मंगलवार को वार्ड दो व चार में दौरा कर विभिन्न सड़कों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं. इस दौरान वार्ड दो व वार्ड चार स्थित तेजाटोला, इंद्रपुरी, बंगाली कॉलोनी व अन्य मोहल्ले का महापौर उषा देवी अग्रवाल ने दौरा कर नगर निगम द्वारा बनायी जा रही सड़क व नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याओं को भी जाना. उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया. इस दौरान महापौर ने क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति को ओर तेज करने व आवश्यक सुधारों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि इस इलाके में वर्षों से कई कच्ची सड़कें थी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. यह काफी निचले इलाका होने के कारण इस पर कार्य नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब लगातार इस इलाके के लोगों से संपर्क कर बहुत सी कच्ची सड़कों का निर्माण व ढक्कन सहित नाला बनाया जा रहा है. इससे इलाके के लोगों की सड़कों की समस्याओं को दूर किया जा सके. आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. बताया कि इस इलाके के लोगों द्वारा उनके कार्यालय में आकर मुझसे मिलकर सड़कों को चिन्हित कर बताया गया था. बहुत सी सड़कें जो टेंडर की प्रक्रिया में है. जल्द ही इस इलाके में और भी सड़क को बनायी जायेगी. महापौर के साथ निगम पार्षद साबीर, इबरार अहमद दिवान, नगर निगम के कनीय अभियंता विश्वजीत कुमार, गोपाल दा, अनुपम सिंह, भोला साह एवं अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है