– निर्माण कार्य में गति लाने का दिया निर्देश कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में हो रहे विकास कार्यों का मेयर उषा देवी अग्रवाल ने शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान वार्ड में हो रही साफ-सफ़ाई की समीक्षा कर स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई. साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या का निदान जल्द हो आवश्यक निर्देश दी. निरीक्षण के क्रम में महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के आवास पर भी जाकर उनके घर का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई. उन्होंने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है. कई अन्य योजनाओं की जानकारी वार्ड के लोगों को दी. मौके पर निगम पार्षद रेखा देवी, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु यादव, कनीय अभियंता विश्वजीत कुमार, पंकज ओझा, आवास योजना के अभिषेक ठाकुर, सोनू कुमार, आशीष झा एवं अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है