विद्यालय के दीवाल पर अंकित करना होगा एमडीएम का मैन्यू

विद्यालय के दीवाल पर अंकित करना होगा एमडीएम का मैन्यू

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:35 PM

प्रतिनिधि, कटिहार मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय की ओर से स्कूली बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन के मेन्यू में बदलाव किये जाने के बाद अब उसे विद्यालय के दीवाल पर भी प्रदर्शित किया जाना है. निदेशालय की ओर से इस आशय से संबंधित दिशानिर्देश जारी किया गया है. दिशानिर्देश में कहा गया है कि 15 फरवरी से पहले प्राथमिक व मध्य विद्यालय की दीवारों पर नये मेन्यू का लेखन करना सुनिश्चित करेंगे. दरअसल नये मैन्यू को स्कूल की दीवार अंकित करना है. ताकि अभिभावक और ग्रामीणों को यह पता चले सके कि बच्चे प्रतिदिन क्या भोजन कर रहे हैं. जबकि 15 फरवरी से ही बच्चों को नये मैन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. सोमवार से शनिवार तक के मैन्यू में बदलाव किया गया है. नये मैन्यू में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन में हरी सब्जी का मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शिक्षा विभाग के एक अन्य आदेश के अनुसार मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय को देनी होगी. जिस पर सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे. जो हस्ताक्षर नहीं करेंगे उनको अनुपस्थित माना जायेगा. सोमवार से शनिवार तक का मैन्यू —————————————– सोमवार: चावल, मिश्रित दाल तड़का हरी सब्जीयुक्त मंगलवार: चावल, सोयाबीन-आलू की सब्जी बुधवार: चावल, लाल चना का छोला आलू के साथ गुरुवार: चावल, मिश्रित दाल तड़का हरी सब्जीयुक्त शुक्रवार: चावल, लाल चना का छोला आलूयुक्त, उबला अंडा, अंडा नहीं खाने वाले को मौसमी फल शनिवार: खिचड़ी हरी सब्जीयुक्त और चोखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version