विशेष कैंप में मेडिकल टीम ने 57 दिव्यांगजनों का किया जांच
24 को मिला ऑन द स्पॉट यूडीआइडी
कटिहार. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विशेष चिकित्सकों के टीम व अन्य कर्मियों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग तिथियों में दिये गये रोस्टर के अनुसार चरणबद्ध तरीके से लगातार विशेष शिविर का आयोजन कर शत-प्रतिशत इस योजना के लाभ के दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्ति को लेकर शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएम की ओर से जारी दिशानिर्देश के आलोक में कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण व यूडीआईडी कार्ड से आच्छादित करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर कटिहार सदर प्रखंड के कुल 57 विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों का जांच कर यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य किया गया. शिविर अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अमरेश कुमार, जिला प्रबंधक सक्षम एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भी शामिल हुए. सहायक निदेशक ने बताया कि इस शिविर में चिकित्सको की टीम ने 24 दिव्यांगजनों को ऑन द स्पॉट यूडीआईडी सौंपा है. उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को प्रभात खबर ने जिले के दिव्यांग जनों को प्रमाणीकरण में होनेवाली समस्याओं से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसी दिन यानी 19 अक्टूबर को ही जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण व यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश व रोस्टर जारी किया है. डीएम की ओर से जारी रोस्टर के आलोक में प्रखंड स्तर पर गुरुवार से कैंप लगना शरू हो गया है. सहायक निदेशक ने बताया कि नेत्रहीन, मूक बधिर आदि श्रेणी के दिव्यांग जनों के प्रमाणीकरण को लेकर निजी चिकित्सक से बातचीत चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है