तीन प्रत्याशियों ने किया है नामांकन कटिहार मनसाही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत चौक के समीप पुस्तकालय भवन में रविवार की दोपहर चुनाव प्रभारी संजय कुमार मंडल की उपस्थित में मंडल अध्यक्ष अशोक झा के नेतृत्व प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य नये मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर थी. जिसमें मंडल अध्यक्ष पद के लिए अशोक झा, छोटू कुमार गोस्वामी, बब्बन सिंह तीनों ने अपना अपना दावा करते हुए नामांकन चुनाव प्रभारी के समझ किया है. चुनाव प्रभारी नामांकन फाइल को भाजपा जिला अध्यक्ष को सौपेंगे. इस के दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, बब्बन सिंह, छोटू कुमार गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है