13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करें पदाधिकारी व कर्मी: बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया.

जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

फलका. फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया. जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं पौधा में जल देकर की गयी. ग्रामीण विकास विभाग से संचालित जल जीवन हरियाली दिवस को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. अवसर पर गोष्ठी, कार्यशाला, परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ने पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में सात जनवरी को जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया. जिसमें जल जीवन हरियाली दिवस का वर्ष 2025 का कैलेंडर तैयार कर लिया है. इसमें कई विभागों को जोड़ा गया है. इस दौरान बीडीओ ने पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय करेंगे. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन विषय पर मनरेगा के सभी कर्मियों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी. मौके पर जीविका की बीपीएम प्रीति कुमारी, बीपीआरओ, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, मुखिया विनोद मिर्धा, राजेश रंजन, महेंद्र प्रसाद साह ,चांदना झा, भारती कुमारी, अनीता गुप्ता, राजू नायक, प्रीति पटेल, निभा देवी, समाज सेवी, संजय पटेल, अमित कुमार गुप्ता, गौतम मालाकार, रविंद्र सिंहा, सभी पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक एवं वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें