21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदाई के दौरान निकली प्राचीन प्रतिमा के स्थापना को लेकर की गयी बैठक

खुदाई के दौरान निकली प्राचीन प्रतिमा के स्थापना को लेकर की गयी बैठक

हसनगंज. प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 13 पकड़िया गांव में मिट्टी खुदाई दौरान गुप्त कालीन प्राचीन प्रतिमा निकली है. जिसे कुछ लोग बिष्णु तो कुछ लोग सूर्य देव तो कुछ लोग राम की प्रतिमा मान रहे हैं. अधिकांश लोग इस प्रतिमा को भगवान राम का स्वरूप मान रहे हैं. जिसको लेकर प्रखंड सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग वहां पहुंचकर प्रतिमा का दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए अपने सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. इसी दरमियान जिला परिषद शाहिद अख्तर पहुंचकर सर्वप्रथम गुप्तकालीन प्राचीन मूर्ति का दर्शन कर कहा प्रखंड के लिए गौरव की बात है. खुदाई दौरान इतनी प्राचीन मूर्ति प्रकट हुई है. मौके पर प्रतिमा स्थापना को लेकर मंदिर निर्माण के लिए रविवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला परिषद, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया कन्दलाल मुर्मू, वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, उपमुखिया अशोक भगत, भाजपा नेता मुकेश श्रीवास्तव, जिला बजरंग दल के पवन पोद्दार, पूर्व सरपंच इदरिस, समाजसेवी सोहराब अली, विपीन कुमार सहित कई गांव के गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित होकर मंदिर निर्माण के लिए विचार विमर्श करते हुए कई प्रस्तावों पर अपनी सहमति जतायी. बता दें कि पांच मई को पकड़िया गांव अनील दास के गेहूं खेत में मिट्टी खुदाई दौरान अद्भुत प्राचीन प्रतिमा मिली है. जो की 17-18 सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा प्रतीत होती है. मौके पर 5 मई से ही प्रतिमा देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग इसे राम का स्वरूप मानकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि रामलाल का भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए. जिसको लेकर कई गांव के लोग बैठकर मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हुए हैं. इस अवसर पर समाजसेवी अभय कुमार, विपिन महतो, अवधेश गुप्ता, संतोष दास, शिवनंदन, बीएमपी कुमार सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें