15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित

जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने का लिया गया निर्णय

फलका. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में संभावित बाढ़ को लेकर बुधवार को प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह व अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में संभावित बाढ़ से किस तरीके से निपटा जा सकता है. बाढ़ के पूर्व की तैयारी पर विचारों का आदान प्रदान की गयी. भारती कुमारी ने बैठक में बताया कि वार्ड संख्या 17 बालू टोला में भीषण कटाव हो रहा है. बांध मरम्मत की आवश्यकता है. अगर वहां अति शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो गांव के कई घर नदी में समा जायेंगे. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 16 में अल्ताफ के घर से रामावतार हांसदा के घर तक बांध का मरम्मति कराना अति आवश्यक है. भरसिया से कोलवा तक अगर बरंडी नदी के बगल में बांध की मरम्मति हो जाती है तो दर्जनों गांव व सैकड़ों घरों को बाढ़ से बचाया जा सकता है. एमएलसी प्रतिनिधि संजय झा, अमित गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल ने बैठक में बताया कि बाढ़ के समय सर्प दंश की घटना में बढ़ोत्तरी हो जाती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयाप्त दवाई की व्यवस्था करने की मांग रखी. जबकि मुखिया अजहरुद्दीन, उप मुखिया सेरुद्दीन ने बाढ़ की समस्या कटाव में रोक करने की बात कही. मुखिया ने कहा कि तीन वर्ष से निजी नाव नाविकों को सरकारी मजदूरी की राशि नही दी गयी है. जो खेद का विषय है. बैठक में सीओ ने कहा कि संभावित बाढ को लेकर क्षेत्र के 13 पंचायत के गहरे गांव, टोले को चिन्हित करने व उंचें शरण स्थल का चयनित करने के लिए कहा गया. बाढ़ प्रभावित लोगों को कैसे सुरक्षित रखा जा सके. सदस्यों से राय ली. पशु आश्रय स्थल का चयन, गहरे व जलजमाव वाले क्षेत्र में नाव के परिचालन का मार्ग नाविकों का नाम एवं नाव का परवाना देने की बात कही. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहीम प्रसाद को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों को तैयार रखने की बात कही. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि अभी से ही सभी विद्यालय में बिजली की व्यवस्था, विद्यालय की शौचालय को दुरुस्त कराना, विद्यालय को साफ सुथरा रखने की बात कही. ताकि बाढ़ आने पर लोगों को सुरक्षित विद्यालय में रखा जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो ऊंचे स्थलों पर कहां- कहां समुदायिक किचन संचालित किया जायेगा और पशु चारा एवं पशु का औषधि की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जरूरत की दवाई जैसे डायरिया, सांप काटने पर परने वाली सूई सहित अन्य दवाई प्रयाप्त मात्रा में रखने की बात कही. बैठक में निर्णय लिया गया कि थामस बांध जहां जहां पर जर्जर है. उसे जल्द ही मरम्मत का कार्य कराकर पूर्ण किया जा सके. इसके अलावा गिरियामा समीप नहर का बांध पूर्ण मरम्मति करने के लिए संबंधित विभाग को लिखने कहा गया. बरंडी नदी में पानी उफान पर होता है तो नहर तटबंध टूटने से कई गांव भीषण बाढ़ के चपेट में आ जायेगा. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, आपूर्ति पाधिकारी समीक्षा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद, आरिफ हुसैन, बाढ़ अभियंत्रण के कनीय अभियंता विरेंद्र कुमार, टिके दत्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, विनोद मिर्धा, भारती कुमारी, प्रीति पटेल, महेंद्र प्रसाद साह, हृदय नारायण यादव, राजू नायक, सरपंच संघ अध्यक्ष चंदन कुमार, संजय झा, मनोज मंडल, अंचल नाजिर गोपाल कुमार यादव, एलएस प्रीति कुमारी, प्रतिमा कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें