कटिहार : प्रखंड के सरवासा राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि कटिहार जिला प्रभारी सह राजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु थे. राजद प्रभारी सह प्रदेश महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है. सरकारी शिक्षण संस्थान का निजीकरण हो रहा है. रेलवे का निजीकरण एवं स्टेशन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कटिहार जिले में बाढ़ से कटाव पीड़ित को अभिलंब पुनर्वास की व्यवस्था किया जाए. बाढ़ से जो फसल बर्बाद हुई है उसका मुआवजा देने, बाढ़ से प्रभावित परिवार को राशन एवं आर्थिक मदद करने की मांग की गयी.
पूर्व मंत्री राजद नेता राम प्रकाश महतो ने कहा कि कोरोना वायरस के कार्यकाल में अस्पताल की स्थिति एवं दवाई एवं कोरोना जांच की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय. केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी घोषणाएं हवा हवाई रह गई है. इसके खिलाफ गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक को जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी, राजद प्रवक्ता मनोहर यादव, कुंदन यादव, मौसमी सिन्हा, ललिता, मंजू देवी, राखी कुमारी, राजेश यादव युवा अध्यक्ष बच्चू भट्टाचार्य, सुरेंद्र यादव, वरीय राजद नेता समरेंद्र कुणाल, महासचिव शिव प्रकाश महतो, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत यादव ने संबोधित किया.