महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर भारीडीह शिव मंदिर में बैठक आयोजित

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर भारीडीह शिव मंदिर में बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:47 PM
an image

हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत के ऐतिहासिक शिव मंदिर भारीडीह के प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान मंदिर प्रांगण में आयोजित किये जाने वाले भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मेले में लगने वाले दुकानों को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. यह भारीडीह शिव मंदिर काफी ऐतिहासिक व पुराना मंदिर है. जहां जिले व अनेक राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी लोग मुंडन संस्कार को लेकर पहुंचते हैं. मौके पर मुखिया कंद लाल मुर्मू, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, उप मुखिया अशोक रजक आदि ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित किया गया है. मेला में विधि व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसको लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही दूरदराज से पहुंचने वाले भक्तजन के ठहराव को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. बताया यहां जिले के अलग-अलग हिस्सों से लोग जलाभिषेक को लेकर पहुंचते हैं. साथ ही भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मौके पर एस आई धर्मेंद्र कुमार ने मेला में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर मेला कमेटियों से कई बिंदु पर विचार विमर्श करते हुए बताया कि मेला के दौरान पुलिस की तैनाती रहेगी. उपद्रव मचाने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. बताया यह मेला लगभग एक महीने तक का होता है. इस अवसर पर मेला कमेटी सदस्य के रूप में ओम प्रकाश निर्झर, अमित कुमार, मनोहर कुमार, सरपंच गजेंद्र नाथ शर्मा, सरपंच तल्लू हेंब्रम, रंजीत कुमार साह, अवधेश गुप्ता, वार्ड मिथिलेश महतो, बिनोद मंडल, पंचायत समिति सदस्य अरज लाल सोरेन, राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह व नगर अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा सहित मेला कमेटी के सदस्यगण व गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version