बारसोई रेल सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने रखीं मांगें

बारसोई रेल सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने रखीं मांगें

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:24 PM

बारसोई रेलवे सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को बारसोई जंक्शन स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में रखी गयी. सदस्यों एवं अधिकारियों के विचार विमर्श के बाद कई प्रस्ताव लिये गये. सदस्यों ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ मांगें रखीं. रेल सलाहकार समिति के सदस्य हरमेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बारसोई जंक्शन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अंतर्गत कटिहार मंडल का एक प्रमुख स्टेशन है. यह स्टेशन स्थानीय क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल के रेल यात्रियों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है. बारसोई जंक्शन में पश्चिम बंगाल के रायगंज, कालियागंज, दालकोला, चांचल, समसी, हरिशचंद्रपुर आदि स्थान के यात्री अपने गंतव्य को जाने आने के लिए बारसोई जंक्शन में ही मुख्य स्टेशन के रूप में प्रयोग करते हैं. इन लोगों के लिए यह स्टेशन अत्यधिक सुविधाजनक है. जिस कारण बारसोई जंक्शन में राजस्व की आमदनी अत्यधिक होती है. इसके बावजूद भी बारसोई जंक्शन में यात्रियों के सुविधा का ध्यान नहीं रखा जाता है. इतना ही नहीं यात्रियों के दैनिक यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल के एनजेपी से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 22233/22234 वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना जाने के लिए सुबह के समय कोई भी ट्रेन नहीं है. ऐसे में अगर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बारसोई में हो जाता है तो यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. उन्होंने अविलंब वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बारसोई जंक्शन में करने की मांग की है. इसके साथ ही ऐसे ट्रेन उत्तरबंगा एक्सप्रेस, कामरूप एक्सप्रेस, कामाख्या गया एक्सप्रेस जिसका ठहरा कोरोना काल के समय से पूर्व बारसोई जंक्शन में होता था. पर कोरोना काल के बाद इसे बंद कर दिया गया है. बारसोई जंक्शन में ठहराव दिया जाए की मांग की है. उन्होंने बारसोई जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 एवं 4 को यात्रियों के लिए अति शीघ्र चालू करने, बारसोई जंक्शन के पुराने फुट ओवर ब्रिज के स्थान पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाने, बारसोई जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो में प्रतीक्षालय का निर्माण करने आदि की मांग की है. बैठक में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version