तेज आंधी से नुकसान के मुआवजा के लिए सौंपा ज्ञापन

रविवार की देर रात आयी आंधी व तूफान से हुई थी भाड़ी क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:07 PM

हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि आई तेज आंधी तूफान व बारिश ने जमकर तबाही मचायी थी. दर्जनों लोगों के घरों के टीन छप्पर आदि उड़ गये हैं. कई लोग खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर हैं. साथ ही आंधी तूफान की चपेट में टीन एलबेस्टर की चोटें से कई लोग जख्मी भी हो गये हैं. इसको लेकर सोमवार को मुखिया ने पीड़ित परिवारों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच ग्राम पंचायत राज जगरनाथपुर के लेटर पैड पर सीओ को लिखित आवेदन देकर क्षतिपूर्ति के मुआवजे की मांग की है. मौके पर पीड़ित परिवारों के साथ जगरनाथपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार एवं थानाध्यक्ष अनीस कुमार को दिया हैं. उक्त आवेदन में कहा गया है कि जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत शनिवार की रात्रि बहुत जोरों की आंधी तूफान वज्रपात के कारण लगभग 40 घरों को काफी छती पहुंची है. क्षतिग्रस्त में शामिल पीड़ित सेलू उरांव, रेलू उरांव, मुन्नी देवी, सुदामा उरांव, पार्वती देवी, हरि उरांव, तसलीमा खातून, लखिया देवी, शाहिदा खातून, मस्तरा खातून आदि का नाम अंकित है. मुखिया ने सीओ से स्थलीय जांच कर उपरोक्त लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी को आवेदन देने के दौरान कई पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित रहे. मौके पर पीड़ित परिवार रविचंद्र महतो ने कहा कि आई आंधी तूफान में घर गिर गया है. इसको लेकर उचित मुआवजा मिले इसको लेकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं. सरकार के तरफ से मुआवजा मिले इसको लेकर लिखित आवेदन दिए हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने कहा कि बीते शनिवार की देर रात्रि आई आंधी तूफान में पंचायत के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही कई लोगों को चोटें भी आई है. उन्होंने सीओ से जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले इसकी मांग की है. इस मौके पर पीड़ित परिवारों में फूल कुमारी देवी, मालती देवी, राजेंद्र ऋषि, चांदनी देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version