वार्ड 41 में सड़क निर्माण को लेकर महापौर को सौंपा ज्ञापन

भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार ने निगम महापौर उषा देवी अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:58 PM

कटिहार. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 के समाज सेवी निगम पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार ने निगम महापौर उषा देवी अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है. ज्ञापन में उन्हाेंने बताया कि वार्ड 41 में कुल 13 कच्ची सड़क एवं ईट सोलिंग सड़क निर्माण अब भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्षों में कई बड़ी सडकों का निर्माण किया गया. 6 सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. 10 कच्ची सड़कों का निर्माण प्रगति पर है. 13 नई सड़कों का निर्माण ईंट सोलिंग, पेबर ब्लॉक एवं नाला ढक्कन के साथ होना है. उनमें से रामाशीष पासवान के घर से गोपाल सिंह के घर होते हुए जयप्रकाश सिंह के घर से विनय झा के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला ढक्कन निर्माण कार्य, दिनेश पोद्दार के घर से चंद्रिका भगत के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला ढक्कन निर्माण, अमित गुप्ता के घर से संतोष मालाकार के घर होते हुए राम पदारथ सिंह के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला ढक्कन निर्माण, स्व मोजीलाल पासवान के घर से स्व बनारसी मालाकार के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला ढक्कन निर्माण, वार्ड नंबर 41 स्थित रामनाथ यादव के घर से होते हुए शिव कुमार भगत के घर से पूरण यादव के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला ढक्कन निर्माण कार्य, शरीफगंज के नौशाद के घर से रोहित महतो के घर होते हुए शंभु शंकर पांडेय के घर तक पीसीसी सड़क व नाला ढक्कन निर्माण कार्य, बिंदेश्वरी मालाकार के घर से शिव किशोर यादव के घर तक ईंट सोलिंग पीसीसी व नाला ढक्कन निर्माण कार्य 13 जगहों पर होना शेष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version