राष्ट्रीय गणित दिवस व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मेधावी होंगे पुरस्कृत
पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन विद्यालयवार छात्रों को रजिस्ट्रेशन को कर रहा जागरूक
कटिहार. राष्ट्रीय गणित दिवस व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले के मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत होंगे. श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 और सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन जिले में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कराया जाना है. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. परीक्षा ऑनलाइन 22 नवंबर से 24 नवम्बर होना है. इसको लेकर तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साहवर्द्धन को लेकर विद्यालयवार विशेष दूत भेजकर जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को भी बीएमपी हाईस्कूल एवं हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में प्रतिनिधियों को भेजकर परीक्षा की महत्ता को लेकर अवगत कराया गया. साथ ही इसमें शामिल होने के लिए अपील किया गया. विद्यालयों में अपील की गयी कि कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं. परीक्षा में पहले स्थान पर आये छात्र छात्राओं को पटना एवं जिला स्तर पर तृतीय से दसवां स्थान तक आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नि:शुल्क पांच से 30 अक्टूबर तक समय निर्धारित है. ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड दस नवम्बर से बीस नवम्बर तक एवं ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है. आवश्यकतानुसार इसे परिवर्तित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा सुबह दस से शाम पांच बजे तक चार पालियों में होगी. प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा. गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न 0.25 अंक की कटौती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है