बारसोई की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले ख्वाजा शाहिद

कई दिनों से बिजली को लेकर परेशान है बारसोई के उपभोक्ता

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:48 PM

बारसोई. सूरजापूरी जन क्रांति मोर्चा बिहार के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने पटना पहुंचकर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मिले तथा उन्हें बारसोई की बदहाल विद्युत व्यवस्था से उन्हें अवगत कराया. ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि बारसोई अनुमंडल के चारों प्रखंड बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर व कदवा में विद्युत की स्थिति बदहाल है. 24 घंटे में दो घंटे भी बिजली ठीक से नहीं मिल पा रही है. यहां के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. लाइन ठीक करने के नाम पर कभी 24 घंटा भी बिजली बाधित कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि बरसात के पहले नियम अनुकूल जर्जर तारों को और विद्युत खम्भे को बदला नहीं गया. पोल तार लगाने में कोई सरकारी मानक का प्रयोग नहीं किया जाता है. विद्युत कार्यपालक अभियंता बारसोई मुख्यालय में नहीं रहते हैं और बारसोई के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उपभोक्ताओं का फोन तक नहीं उठाते हैं. उन्होंने बारसोई विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति के कारण पिछले दिनों हुए आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि इस आंदोलन में पुलिस की गोली से दो मासूम लोगों की जान चली गयी थी. एक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस की गोली के भय से यहां की मासूम जनता प्रशासन के अराजकता के खिलाफ मौन धारण कर बैठी हुई है. जिसका लाभ यहां के पदाधिकारी उठा रहे हैं. उन्होंने बारसोई के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वे यहां के मासूम जनता की सब्र की परीक्षा ना लें. उन्होंने ऊर्जा मंत्री से बारसोई की विद्युत व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version