वसूली की अधिक राशि लेकर निकलें तो पुलिस को सूचित करें फाइनेंस कर्मी

कोढ़ा थाना के प्रांगण में शुक्रवार को सभी शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक व माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी के साथ एक बैठक अयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:00 PM

शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक, माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक, कर्मी की थाना में हुई बैठक, कोढ़ा. कोढ़ा थाना के प्रांगण में शुक्रवार को सभी शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक व माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी के साथ एक बैठक अयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने की. बैठक में शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक व माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक एवं माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक समन्वय को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी. साथ ही बैठक के दौरान शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक व माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी की समस्यायों को सुन कर उनका निराकरण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सीएसपी संचालकों व माइक्रो फाइनेंस कर्मी को क्षेत्र में राशि वसूली कर लौटने के क्रम में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात की तथा ज्यादा राशि लेके आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी. ताकि गस्ती पुलिस उसे सुरक्षा दें सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version