रुपये हड़पने के लिए माइक्रोफाइनेंस कर्मी ने ही रची थी लूट की साजिश

पुलिस ने मामले का खुलासा कर 5.60 लाख रुपये किया बरामद, कर्मी व उसका भतीजा गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:18 PM

कोढ़ा थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का 48 घंटा के अंदर सफल खुलासा करते हुए कांड के वादी व उसके भतीजा को ही कांड में लूटी गयी राशि में 6.59 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में एसपी जितेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने वेश्म में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि तीन मई को स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कर्मी लाल बाबू यादव ने कोढ़ा थाना पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दिघड़ी पेट्रोल पंप के समीप समय करीब 21:00 बजे रात्रि एक उजले रंग का अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने 7.67 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आवेदक लाल बाबू यादव 30 वर्ष पिता-शंकर यादव, हवाई अड्डा, थाना-सहायक के लिखित आवेदन के आधार पर कोढ़ा थाना में कांड सं-118/24 धारा-392 के तहत कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस कप्तान ने उक्त घटना की गंभीरता एवं कांड का सफल खुलासा के लिए पुलिस निरीक्षक नंदकिशोर सहनी, कोढ़ा थाना अध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कोढ़ा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज प्रताप, थानाध्यक्ष सहायक थाना, पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार सहायक थाना व डीआइयू को लेकर एक टीम गठित की गयी. उक्त गठित छापेमारी दल द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं कांड के प्राथमिकी दर्ज कराने वाले फाइनेंस कर्मी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गयी, तो पुलिस को कर्मी पर ही संदेह हआ. इस पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए फाइनेंस कर्मी से ही घटना का सही-सही बात बताने को कहा गया. जिसपर फाइनेंस कर्मी ने पैसा हड़पने की नीयत से घटना का षड्यंत्र रच डालने की बात स्वीकारी. फाइनेंस कर्मी लाल बाबू ने घटना को अंजाम देने व पैसा को अपने भतिजा कालू कुमार उर्फ रविन्द्र कुमार यादव, पिता-श्रीराम यादव, सा-हवाई अड़ा, थाना-सहायक, जिला-कटिहार के घर पर रखने की बात को स्वीकार किया. इसपर गठित छापामारी दल द्वारा कर्मी के बताये अनुसार उसका भतिजा कालू के हवाई अड्डे स्थित घर पर छापेमारी करते हुए कालू कुमार उर्फ रविन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया और पैसा बरामद करने के लिए उसके घर का तलाशी ली गयी, तो कालू के घर से उक्त घटना में लूटी गयी राशि में कुल 6.50 लाख रुपये बरामद कर जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version