कदवा. कदवा थाना क्षेत्र के कामरू- सोनैली मुख्य सड़क पर मंगलवार को बाइक सवार अधेड़ सोनैली बाजार माली टोला निवासी 55 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को टोटो ने टक्कर मार दी. इससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद घायल अधेड़ को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कामरु-सोनैली पीडब्ल्यूडी पथ पर बाइक व टोटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक राजू श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर मारने के बाद टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो अपने पीछे पत्नी, बेटा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. भाजपा नेता बिपिन बिहारी साह, पूर्व प्रमुख रवि साह, मुखिया पति मुन्ना पासवान उनके अंतिम दर्शन कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. दुर्घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक कदवा पुलिस को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है