हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
समेली प्रखंड के पश्चिमी चांदपुर पंचायत के दिरा चांदपुर गांव के वार्ड संख्या 08 में हाईटेंशन तार के करंट से एक अधेड़ की मौत हो गयी. विद्युत विभाग कि लापरवाही से प्रखंड में लगातार हाईटेशन तार कि चपेट में आने से हादसा हो रहा है. मृतक 55 वर्षीय सोने लाल यादव, पिता दीपनारायण यादव बताया जाता है. मृतक कि पत्नी लालो देवी, बेटी अनुपम कुमार, बेटी खुशबू कुमारी, सपना कुमारी सहित ग्रामीणों ने कटिहार जिला पदाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग कर रहे है. पोठिया थाना पुलिस घटना पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं. राजद नेता सह शब्दा पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद साह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार से मिलकर पीड़ित परिवार को निजी कोष से आर्थिक मदद किया है. समेली प्रखंड में विद्युत विभाग कि लापरवाही से लोगों कि मौत हो रही है. कटिहार जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से मुखिया रंजना देवी, पूर्व मुखिया पकिरण देवी, प्रभाष कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, जिला युवा अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव सहित जनप्रतिनिधि ने उचित मुआवजे कि मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है