बरंडी नदी पार करने के दौरान अधेड़ डूबा

फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के वार्ड चार का रहने वाला था अवधेश

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 8:31 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पीछे बरंडी नदी पार करने के दौरान एक 55 वर्षीय व्यक्ति नदी में डूब कर लापता हो गया है. डूबे हुए व्यक्ति की पहचान अवधेश कुमार यादव उम्र 55 वर्ष फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी के रूप में हुई है. खबर मिलते ही फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के मुखिया भारती कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि गौतम मालाकार पहुंचकर सर्वप्रथम घटना की जानकारी सीओ व थाना अध्यक्ष को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदलबल के साथ पहुंचकर स्थानीय गोतखोर के सहयोग से नदी में डूबे हुए व्यक्ति के खोजबीन में लग गये हैं. समाचार प्रेषण तक डूबे हुए व्यक्ति की कोई पता नहीं चल पाया है. डूबे हुए व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि अवधेश कुमार यादव दूध बेचने का कार्य करता है और दूध बेचने के लिए कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार आए हुए थे. दूध बेचकर अपने घर लौट रहे थे. दानार घाट के समीप बने डायवर्सन पर ज्यादा पानी होने के कारण वे पावर हाउस के पीछे बरंडी नदी पार कर अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे डूब गए. घटना को लेकर परिजनों का जहां रो-रोकर बुराहाल है. पुलिस प्रशासन द्वारा गोताखोर को मंगवाकर लाइटिंग आदि की व्यवस्था कर नदी में डूबे व्यक्ति की खोजबीन में लग गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version