Katihar news :सोये अवस्था में अधेड़ को अपराधियों ने मारी दो गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
जांच में जुटी आजमनगर पुलिस व एफएसएल की टीम
थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के गढ़बघवा गांव में शनिवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे सोये अवस्था में अपराधियों ने 55 वर्षीय अधेड़ सुखदेव सिंह पिता स्व सतनु सिंह को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल कटिहार में भर्ती कराया गया है. अधेड़ को अपराधियों ने दो गोलियां मारी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी पर कार्रवाई करते हुए देर रात घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुटे. जहां से घायल सुकदेव सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजवाया गया है, जहां उपचार जारी है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में सूचना मिली थी कि बैरिया के गढ़ बघवा में गोलीबारी हुई है. इसी सूचना के सत्यापन को लेकर देर रात पहुंचे तो यह मामला सामने आया है. घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी उसी जगह सोई हुई थी. जो सुरक्षित है. पीड़ित पक्ष से अब-तक घटना के बाबत आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते हीं प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंच विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा घटना को लेकर कई तरह से जांच चल रही है. घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं जोरों पर है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई थी. ना हीं पुलिस को पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है