बरारी विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी बुधवार को उत्तरी भंडारतल पंचायत के माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल पहुंचे. गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर आशीष लिया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह ने गुरुमर्यादा अनुसार श्री साहिब सिरोपा देकर सम्मान दिया. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. पीएम मोदी के साथ चौमुखी विकास किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर बरारी प्रखंड के दुर्गापुर, सुखासन, सकरैली, सेमापुर, जगदीशपुर, सुजापुर, बलुआ, भण्डातल सहित क्षेत्रों में लोगों से मिलकर हाल जाना. अपनी बातों को रखा. मौके पर विधायक विजय सिंह, बांका विधायक मनोज यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, राजीव भारती, राजीव चौधरी, अवध किशोर सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रधान त्रिलोक सिंह, महासचिव सरदार सुमेर सिंह, गुरेन्द्रपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, प्रभुदयाल सिंह, अमीत चौधरी, मुखिया नवल किशोर कौशिक, जसवीर सिंह, डबलू सिंह, राजेश चौहान, मुकेश कुमार, कुंदान कुमार पोद्दार, नरेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह सहित संगत मौजूद रहे.
गुरुद्वारा भंडारतल में मंत्री अशोक चौधरी ने टेका माथा
मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू प्रत्याशी के लिए मांगा लोगों से समर्थन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement