आज प्रभारी मंत्री 350 नव चयनित सहायक बंदोबस्त अधिकारी व अन्य कर्मी को देंगे नियुक्ति पत्र

डीआरसीसी भवन में होगा समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:55 PM

कटिहार. बिहार विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम अंतर्गत नव नियोजित संविदा कर्मियों यथा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण आमीन का नियोजन पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को करेंगे. यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को संवाद भवन पटना में इसकी शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कटिहार में आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पटना में नियुक्ति पत्र वितरण प्रारंभ करने के पश्चात कटिहार जिले को आवंटित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 12, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 26, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 18 एवं विशेष सर्वेक्षण आमीन 275 सहित कुल 350 को भी डीआरसीसी भवन में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह की ओर से नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 (संशोधित 2017) तथा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली (संशोधित 2019) के प्रावधानों के तहत संपूर्ण बिहार में विशेष सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें विशेष सर्वेक्षण अंतर्गत भूमि अद्यतन स्थिति के अनुसार हवाई फोटोग्राफी का प्रयोग कर डिजिटल मानचित्र का निर्माण, भूमि संबंधित अद्यतन स्वामित्व की स्थिति के आधार पर अधिकार अभिलेख का निर्माण एवं संधारण किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण कार्य निष्पादन करने में किसी भी प्रकार के कठिनाई एवं देरी न हो. इसके मद्देनजर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण आमीन के कुल 9888 संविदा कर्मियों एवं पदाधिकारियों को चयनित किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा 8035 पद विशेष सर्वेक्षण आमीन के लिए चयनित किया और सभी चयनित पदाधिकारी व कर्मियों को जिला आवंटित कर दिया गया है. सभी नव नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण जिलों में कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बिहार के 20 जिलों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. कटिहार जिला के कोढ़ा, कुरसेला एवं फलका के 167 राजस्व ग्राम में विशेष सर्वेक्षण कार्य संचालित है. कटिहार जिलांतर्गत शेष प्रखंडों में भी जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में नव नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version