आजमनगर. भोजपुर के युवक को जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय नाबालिग से इंस्टाग्राम में प्यार हो गया. दोनों महिनों तक ऑनलाइन चैटिंग व मोबाइल में बात करते रहें. उसके बाद युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगा लिया. इस बात को लेकर पीड़ित पक्ष ने आजमनगर थाना में नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया हैृ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम में राजा कुमार साह उम्र करीब 22 वर्ष पिता सोना साह ग्राम, थाना नावादा जिला भोजपुर के साथ प्यार हो गया. पिछले कई महीनों से दोनों एक दूसरे से चैटिंग व मोबाइल पर बातचीत करते रहे. इसके बाद राजा ने नाबालिग युवती को घर से भगा लिया. घटना को लेकर पीड़ित के परिजन ने आजमनगर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर कांड दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर दानापुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर आरोपित प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया. थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नाबालिग लड़की के परिजन द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था जिसके बाद से ही नाबालिग की बरामदगी को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर प्रेमी जोड़े को बरामद कर प्रेमी को गिरफ्तार कर नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है