कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस कैंप के अंतर्गत अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को एक कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. कोलासी पुलिस सिविल प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अपराध की योजना बनाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित विजय कुमार कुशवाहा, नक्कीपुर टापू, वार्ड संख्या एक निवासी है. उसके पास से एक कट्टा एक गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है