13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के कमरों में उपद्रवी तत्वों ने फेंका गंदगी, सामानों का किया नुकसान

विद्यालय पहुंच कर पुलिस ने की मामले की जांच

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ कोलासी गांव में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के पांच कमरों में उपद्रवी तत्वों ने काफी मात्रा में गोबर फेंक दिया. शुक्रवार की संध्या में नियत समय के अनुसार विद्यालय को बंद कर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने घर को चले गये. शनिवार को सुबह जब विद्यालय प्रांगण में सभी पहुंचे तो विद्यालय की स्थिति कुछ और ही थी. विद्यालय के कार्यालय में बने वेंटीलेटर के जरिए गोबर फेंका गया. कार्यालय से सटे अन्य चार कमरों में भी काफी मात्रा में गोबर फेंका गया. जिसका प्रमाण विद्यालय के कमरों एवं दरवाजे के ऊपर लगा गोबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. साथ ही साथ शौचालय के ऊपर लगा हुआ पानी का टंकी भी ईट मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दो दिन पूर्व कटिहार डीडीसी ने पौधारोपण भी इस विद्यालय में किया गया था. जिसे इन उपद्रवियों ने उखाड़ कर फेंक दिया है. इस घटना से पूर्व भी कई बार इस विद्यालय को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस तरह के माहौल में पढ़ना काफी मुश्किल हो रहा है. विद्यालय में चार दिवारी भी नहीं है. जिसके कारण यहां सभी लोग आसानी से विद्यालय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं. विद्यालय नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है. घटना की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरती के द्वारा शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से दी. साथ-साथ 112 डायल पर भी कॉल कर घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर कोलासी पुलिस विद्यालय का मुआयना किया. छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय की चारदीवारी की मांग प्रशासन से किया है. कोलासी पुलिस मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें