23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड क्षेत्र में भीषण ठंड से जनजीवन का हाल बेहाल

प्रखंड क्षेत्र में भीषण ठंड से जनजीवन का हाल बेहाल

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष के आगमन के साथ ही ठंड का कहर शुरू हो गया है. अहले सुबह से ही कोहरा और तेज पछुवा हवा की रफ्तार आमजनों को कंपकपाने पर मजबूर कर दिया. सभी उम्र के लोग गर्म कपड़ों से लदे होने के कारण कनकनी से कांपते रहे. ऊपर से तेज पछुवा हवा का कहर लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. कनकनी से जूझ रहे अपने बदन को गर्म रखने के लिए लोग अलाव तापते रहे. आवश्यक कार्य पड़ने पर अगर लोग घर से बाहर निकले भी तो वापसी में थरथर कांपते दिखे. ठंड के कारण प्रखंड क्षेत्र के छोटे बड़े बाजार में नव वर्ष होने के बावजूद भी चहल पहल नहीं दिखी. ठंड के कारण लोग बाजार से जरूरी कार्य कर जल्दी ही घर वापस लौट रहे थे. जबकि बहियारों में खेती किसानी कर रहे लोगों को भी कृषि कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर मवेशी पालक भी मवेशियों को ठंड से बचने के लिए अलाव लगा कर धुंआ देते रहे. जबकि छोटे बड़े वाहनों में भी यात्रियों की संख्या कम ही दिखाई दिये. बहरहाल इस भीषण ठंड ने जनजीवन का हाल बेहाल कर रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें