स्वच्छता पखवारा के तहत प्रतियोगिता के रिजल्ट में घालमेल

बालक वर्ग के पेंटिंग प्रतियोगिता में बालिका प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:07 PM

कटिहार. निगम की ओर से 15 दिवसीय स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत आयाेजित पेंटिंग प्रतियोगिता के रिजल्ट में घालमेल का मामला सामने आया है. व्यवस्था को लेकर अगर कहा जाये कि अंधेर नगरी चौपट राजा टके खाजा टके सेर भाजी वाली कहावती को चरितार्थ कर रही है. ऐसा इसलिए कि बालक वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर हनी सिंह बालिका के नाम से रिजल्ट तैयार कर दिया गया. बुधवार को नगर निगम के सभागार में मेयर के हाथों जब पेटिंग विधा में बालक वर्ग में प्रथम स्थान वाले हनी सिंह को पुरस्कार देने के लिए पुकारा गया तो बालिका के पहुंचने पर मौजूद सभागार में पदाधिकारी से लेकर शिक्षक तक हतप्रभ रह गये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कटिहार नगर निगम अंतर्गत विद्यालयों के बीच की गयी चित्रकला, पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं की सूची 19 सितम्बर को बालक व बालिका वर्ग के परिणाम जारी किया गया है. जहां हनी सिंह वर्ग सात रौल नंबर 25 हाइस्कूल बीएमपी सात को पेटिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान दर्शाया गया है. बीएमपी सात उच्च विद्यालय से छात्र छात्राओं को लेकर पहुंचे शिक्षक भी हैरान रह गये. कई शिक्षकों की माने तो उक्त छात्रा न तो उनके विद्यालय की है न ही उनके द्वारा उसे लाया गया. जारी परिणाम से व्यवस्था उजागर होता है. रिजल्ट तैयार करने में बीआरसी के पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है, मौजूद कई शिक्षक व कर्मचारियों ने जारी रिजल्ट के विरुद्ध जांच को लेकर चचा करते नजर आयें, कई ने बताया कि मामले की जांच के बाद सच्चाई सामने आने की संभावना प्रबल हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version