शिशिया हाट में यात्री शेड का विधायक ने फीटा काटकर किया उद्घाटन

शेड के निर्माण से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:44 PM

बरारी. प्रखंड अन्तर्गत शिशिया पंचायत के शिशिया हाट में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना से जर्जर यात्री शेड सौन्दर्यीकरण का उदघाटन बुधवार को विधायक विजय सिंह निषाद ने फीता काटकर किया. यात्री शेड उदघाटन समारोह में विधायक ने कहा कि यात्री शेड काफी जर्जर अवस्था में था. हाट बाजार के कारण इसे मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना की प्राक्कलित राशि नौ लाख 17 हजार 800 की लागत से बनाया गया जो जनता के बैठने के लिए हैं. चुनाव के समय जो वादा किया था उसे हर संभव पूरा करने का काम किया जा रहा हैं. देबड़ाधार पूल सह सम्पर्क पथ की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड की सभा में घोषित किया. बरारी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना हमारा लक्ष्य रहा है. बिहार में पहली बार बरारी विधानसभा क्षेत्र के विस्थापित परिवार को जमीन का पर्चा देकर बसाने का काम किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चौमुखी विकास की हैं. गरीब गुरबा सभी को विकास से जोड़ने का कार्य द्रुत गति से किया जा रहा हैं. ग्रामीणों ने माला एवं बुके देकर विधायक का सम्मान किया. यात्री शेड उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद प्रियंका देवी पति बहादुर सिंह ने की. उदघाटन मौके पर जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, प्रेमचन्द्र साह, अजय कुमार सिंह, सुभाष साह, कुन्दन मंडल, बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, पूर्व सरपंच उमेश प्रसाद सिंह, मुस्लिम, भाजपा नेता गब्बर गोस्वामी, जदयू पंचायत अध्यक्ष सहित स्थानीय गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version