Loading election data...

पति-पत्नी ने 60 लाख रुपये ठगी मामले को लेकर एसडीओ से मिले विधायक

पीड़ितों ने बारसोई थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:01 PM

बारसोई. पति पत्नी द्वारा अनपढ़ गांव वालों से 60 लाख रुपया ठगी मामले को लेकर बुधवार को एसडीओ दीक्षित श्वेतम से विधायक महबूब आलम मिले. उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने बैंक अधिकारी व फाइनेंस कंपनी के अधिकारी पर भी मिली भगत का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषी के गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, पीड़ित भी बारसोई थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. ज्ञात हो प्रखंड के एकसल्ला पंचायत अंतर्गत ढ़ट्ठा धूमटोला के भोले-भाले अनपढ़ गांव की महिला मंगलवार को महिला नेत्री जूही महबूबा, राजद के विमल रविदास, मुखिया प्रत्याशी जमील अख्तर के नेतृत्व में गांव के ही महिला प्यारी खातून एवं उसके पति सनोवर आलम के विरुद्ध अनुमंडल कार्यालय परिषद में प्रदर्शन किया था. उन्होंने बताया कि ऋण देने वाले आजमनगर थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक के मलिकपुर शाखा प्रबंधक तथा भारत फाइनेंस शाखा बारसोई के अधिकारियों की सांठगांठ करके भोली भाली अनपढ़ महिलाओं के नाम पर 60 लाख रुपये का ऋण ले लिया है. वे लोग रुपए लेकर फरार हो गये है. जबकि शाखा प्रबंधक पीड़ित महिलाओं के घर आकर ॠण के रुपये चुकता करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में महिलाओं का कहना है कि जब हम लोगों ने ऋण लिया ही नहीं है. तो चुकता क्यों करें. जबकि बार-बार गांव में आकर जेल जाने व कुर्की जब्ती इत्यादि की धमकी दी जा रही है. अब डर से घबराई महिलाएं न्याय के लिए दर-दर भट्ठक रही है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को सुनकर मामले की जानकारी हुई इसकी जांच करायी जायेगी. जांचोंपरांत पीड़ितों को न्याय मिलेगा तथा दोषियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version