16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर सौंपा पत्र

बहुत दिनों से इलाके के उपभोक्ता है परेशान

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति को लेकर कोढ़ा विधायक कविता देवी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति विभाग, कटिहार को एक पत्र सौंपा है. विधायक ने पत्र में जिक्र किया है कि कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कोढ़ा एवं फलका में विद्युत आपूर्ति काफी लचर हो गयी है. लगातार लगभग दो माह से किसी न किसी फीडर में तकनीकी कठिनाई के कारण पांच या छह घंटा विद्युत आपूर्ति बंद रहता है. सूखे मौसम में भी जम्फर कटने, 33 हजार ब्रेकडाउन होने और 11 हजार ब्रेकडाउन होने की समस्या लगातार बनी रहती है. गर्मी से उपभोक्ता परेशान रहते हैं. एक सप्ताह से कोई-कोई फीडर दो- दो दिनों तक बंद रहता है. दो से चार घंटे के लिए चालू किया जाता है. पुनः लम्बे समय तक बंद रहता है. विभाग के उदासीन रवैये के कारण आमजनों का आक्रोश जनप्रतिनिधि एवं विभाग के पदाधिकारियों के प्रति काफी बढ़ रहा है. नगर पंचायत कोढ़ा में 11 वार्ड है. नगर पंचायत से राजस्व की वसूली नगर के मान के अनुरूप लिया जा रहा है. आपूर्ति ग्रामीण फीडर से दिया जा रहा है. जो पूर्णतः न्यायसंगत नहीं है. नगर पंचायत के सभी वार्ड को नगर पंचायत फीडर से जोड़ा जाय एवं सभी जगह उचित तार पोल एवं ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया जाय. ग्रामीण क्षेत्र मखदमपुर पंचायत के मड़वा ग्राम में 11 हजार जो ट्रांसफॉर्मर तक लाया गया है. तार में प्रत्येक दिन शॉर्ट सर्किट पेड़ एवं बांस गिरने के कारण निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाता है. यह अति महत्वपूर्ण है. इस 11 हजार को मुख्य सड़क से लाने की जरूरत है. ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके. पत्र में विधायक ने जिक्र किया है कि 33 हजार, 11 हजार पीएसएस सभी का एक बार अपने स्तर से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दें. ताकि सूचारू विद्युत आपूर्ति हो सकें. जनहित को ध्यान में रखते हुए इनसभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर 72 घंटा के अन्दर कोढ़ा एवं फलका प्रखंड में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें