कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में तीसरे चरण में आगामी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा कार्यक्रम निर्धारित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार प्रगति यात्रा स्थल का जायजा लिया जा रहा है. शुक्रवार को बरारी के विधायक विजय सिंह निषाद, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, कटिहार नगर के अध्यक्ष अमित साह, निगम पार्षद बिट्टू घोष, संजय सिंह, शिव प्रकाश गड़ोदिया, प्रमोद राय, बबलू मंडल एवं कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, रामपुर पंचायत पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. मौके पर बरारी विधायक विजय सिंह निषाद रामपुर पंचायत सरकार भवन एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर का भ्रमण कर अब तक हुए विकास कार्यों का जायजा लिया और वे इस दौरान हेलीपैड का भी निरीक्षण किया. विधायक विजय सिंह ने उप विकास आयुक्त कटिहार अमित कुमार के साथ बैठक कर प्रगति यात्रा को लेकर समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है