12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विधायक ने लिया स्थिति का जायजा

विधायक ने बाइक पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ग्रस्त इलाके का किया दौरा

बलिया बेलौन. महानंदा नदी में बाढ का जायजा लेते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डाॅ शकील अहमद खान ने रविवार को नाव से, बाइक से भ्रमण किया. कदवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछयपुर, सहजाना, बेहरो, कोलहा, हरीपुर, मोहना, मुकुरिया का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए, उन्होंने कहा की नदी किनारे बसे गांव में बाढ़ की स्थिति भयावह है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के तहत सुखा राशन, प्लास्टिक देने की आवश्यकता है. बाढ़ की स्थिति से आपदा विभाग को अवगत कराया गया. अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया कि जिस परिवार के आंगन तक पानी पहुंच गया है, या पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा है, वैसे परिवार को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम करें. साथ ही तत्काल राहत की सुविधा उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा की बाढ़ प्राकृतिक आपदा है, इस से लोगों को घबराना नहीं चाहिए. बल्कि हिम्मत से बाढ़ से बचाव के उपाय पर विचार करना चाहिए. बाढ़ जैसे हालात में लोगों को एक दुसरे की मदद करनी चाहिए. लोगों को आश्वासन दिया कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा विभाग के द्वारा राहत कार्य चलाया जायेगा. इस के लिए आपदा सचिव एंव मुख्यमंत्री से मिल कर स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा की बाढ आने की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने की विकट समस्या उत्पन्न होती है. बुढ़े और बिमार लोगों के लिए दवा की दिक्कत हो रही है. ग़रीब मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या हो रही है. सभी स्थिति से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जायेगा. पटसन का फसल डूबने से किसानों को आर्थिक क्षति हुई है. अगहनी धान का बिचड़ा डूब जाने से धान की खेती प्रभावित हो सकता है. क्षेत्र की स्थिति गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें