कोमल व तेजस्विनी सिंह ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा
राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
कटिहार. जनवरी में होने वाली जूडो सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयन प्रतिस्पर्धा में कटिहार की कोमल कुमारी एवं तेजस्विनी कुमारी सिंह गोल्ड पर कब्जा जमाने में सफल रही हैं. यह सफलता 28 व 29 दिसंबर को पटना में आयोजित जूडो जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर प्रतिस्पर्धा में हासिल की है. मेडल प्राप्त कर लौटे जूडो खिलाड़ियों को जूडो संगठन ईस्ट जोन बिहार के चेयरमैन सह विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं संरक्षक सह मेयर उषा देवी अग्रवाल ने हौसलावर्द्धन कर उनको अपने आवास पर मंगलवार को सम्मानित किया. मालूम हो कि पटना में आयोजित जूडो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जो पुणे महाराष्ट्र में जनवरी 2025 को होना है, उसके लिए राष्ट्रीय चयन प्रतिस्पर्धा में कटिहार के कोमल कुमारी एवं तेजस्विनी कुमारी सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. मुद्दसीन रजत प्राप्त किया एवं अभिनीत कुमार, पुष्पा कुमारी, साक्षी कुमारी, सुधांशु कुमार, कविश, सावन कुमार, पृथ्वी राज, तेज प्रताप सिंह, जहां अली, शम्स राजा, अभिराज तिवारी, नक्श राज ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. मौके पर जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार साह, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, प्रशिक्षक राजेश कुमार राम, पंकज कुमार समेत अन्य ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिए उनकी हौसला अफजाई किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है