एमएलसी व महापौर ने विजेताओं को किया सम्मानित

एमएलसी व महापौर ने विजेताओं को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:47 PM

कटिहार रूस में अंतरराष्ट्रीय एरोबिक्स और हिप हॉप चैंपियनशिप में तीन पदक जीतने वाली कटिहार जिला निवासी आयशा सिंघानिया को एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल व मेयर उषा देवी अग्रवाल ने सम्मानित किया. कहा कि आयशा संघानिया ने कटिहार जिला, बिहार सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है. रूस के मॉस्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एरोबिक्स और हिप हॉप चैंपियनशिप में आयशा सिंघानिया ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक अपने नाम किये. आयशा ने यह उपलब्धि 15, 16 और 17 दिसंबर 2024 को मॉस्को में आयोजित चैंपियनशिप में हासिल की. आयशा सिंघानिया बिरला बालिका विद्यापीठ स्कूल, पिलानी, राजस्थान की सातवीं कक्षा की छात्रा हैं. महाराष्ट्र के शिरडी में 29-30 नवंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी भाग लिया था. आयशा ने तीन पदक जीते. जिनमें से एक स्वर्ण पदक पेटिट (5 सदस्यों की टीम) अंडर-14 एरोबिक्स फिटनेस चैंपियनशिप में जीत हासिल की. एक रजत पदक डुओ (2 सदस्यों की टीम) अंडर-14 एरोबिक्स फिटनेस चैंपियनशिप में हासिल की और एक स्वर्ण पदक स्मॉल क्रू ऑफ 5 अंडर-14 हिप हॉप चैंपियनशिप में लाने में सफल रही. प्रतियोगिता में आयशा के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, तेलंगाना, राजस्थान और बिहार के अन्य छात्रों और मेंटर्स श्रीसैलम, एंथनी दिव्या, रॉकी ने भी भाग लिया. यह प्रतियोगिता आईएसएएफएफ इंडिया इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित की गई थी. मोकै पर विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं महापौर उषा देवी अग्रवाल ने अपने आवासीय कार्यालय में सभी पदक विजेता को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version