बिजली समस्या निवारण को लेकर एमएलसी ने किया वार्डों का दौरा

बिजली विभाग के पदाधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे शरीफगंज, कराया निदान

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:50 PM

कटिहार. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 42 शरीफगंज में बिजली की समस्या निवारण को लेकर एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल बुधवार को विभिन्न वार्डों का दौरा किया. इस दौरान कई वार्ड में बैठक कर ऑन स्पॉट समस्याओं का निवारण भी किया गया. मालूम हो कि वार्ड नंबर 42 शरीफगंज में विद्युत की समस्याओं को लेकर पूर्व में एमएलसी से मिलकर वार्डवासियों ने अवगत कराया था. उनकी समस्याओं के निदान को लेकर विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने शरिफगंज पहुंच कर स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीर से लेते हुए बिजली विभाग के लोगों से बात कर सभी समस्याओं का निदान किया. विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कटिहार शहर के वार्ड नंबर 42 के लोगों द्वारा लगातार उनके कार्यालय में आकर व टेलीफोन के माध्यम से बिजली की समस्याओं को बता रहे थे. बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से बात करने के बाद भी उनकी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा था. बुधवार को विद्युत विभाग के पदाधिकारी को लेकर वार्ड 42 पहुंचकर उन सभी की समस्याओं का निदान कर दिया गया है. अब यहां के लोगों को जल्द ही बिजली की समस्याओं से निजात मिलेगा. मौके पर उपमहापौर मंजूर ख़ान, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि यासिन मुखिया, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ मालाकार, निगम पार्षद वार्ड नं 39 विपिन बिहारी चौबे सहित सेंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version