रेल दुर्घटना से बचाव को लेकर आज होगा मॉक ड्रिल का आयोजन
रेल दुर्घटना से बचाव को लेकर आज होगा मॉक ड्रिल का आयोजन
– रेलवे कर्मी, एनडीआरएफ के साथ संयुक्त रूप से करेगी मॉक ड्रिल प्रतिनिधि, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में बुधवार को एनडीआरएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को लेकर कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल बिल्कुल ही वास्तविक रूप में जिसमें सभी प्रकार की कार्रवाई होगी. जो किसी रेल दुर्घटना के समय होती हैं. उन्होंने बताया कि रेल हादसों के दौरान निर्मित होने वाले कई तरह के हालातों से निपटने के लिए जवानों के साथ रेल कर्मियों के अलर्टनेस का अभ्यास होता हैं. उन्होंने बताया कि हादसों के समय रेल कर्मचारियों, बचाव दल और लोगों के बीच सामंजस्य और तालमेल होना बेहद जरूरी होता है. इसी आपसी सामंजस्य के साथ बेहतर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को यह मॉक ड्रिल रोशना थाना क्षेत्र के लाभा में आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है