12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने देश को किया तबाह: तेजस्वी

सभा में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी थे मौजूद

प्रखंड के जागेश्वर उच्च विद्यालय मैदान में शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए सभा कर लोगों से वोट देने की अपील की. तेजस्वी यादव ने भाजपा की मोदी सरकार की झूठी गारंटी एवं सरकारी तंत्र की राजनीतिकरण कर लोकतंत्र पर खतरा बताते हुए कहा कि मोदी की दस साल की सरकार ने पूंजीपतियों को मजबूत करने और गरीबों को कमजोर करने का काम किया. कहा 15 लाख, दो करोड़ सरकारी नौकरी, किसानों का कर्जा माफ तक नहीं किया. उन्होंने कहा बिहार में पांच लाख नौकरी दी. मोदी व नीतीश घबड़ाकर बिहार में सरकार बना ली. नहीं तो 10 लाख नौकरी पूरा करते. जुमलेबाज की सरकार ने तलवार बांट कर दंगा फसाद को जगह दी. ताकि लोग केश मुकदमा में फंसकर परेशान रहे. लेकिन मैं खुशहाली देना चाहता हूं. भाजपा ने इलेक्ट्रोल बांडस में चंदा का धंधा चलाया. युवाओं को सेना में अग्निवीर के नाम से बहाल कर चार साल में रिटायर करने की नौकरी दी. यह कैसी नौकरी है. जब अनुभव का समय होगा तो रिटायर कर देंगे. संविधान खतरे में हैं. जनता मालिक है. अकलियत, पिछड़ों, दबे कुचले आदि का कल्याण नहीं चाहती मोदी सरकार. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के हाथ छाप पर मत डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कर रही काम : मुकेश साहनी

पूर्व मंत्री सह सनऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने भाजपा व मोदी पर प्रहार कर बताया कि मैं गरीब मछुआरा का पुत्र हूं. पिता मछली मारकर लाते तो खाना बनता था. सहनी ने भाजपा मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि चंदा दो धंधा लो जैसी भ्रष्टाचार में लिप्त है. पूंजीपति को मजबूत कर गरीबों. पिछड़ों, दलितों को विकास नहीं चाहती. सहनी ने पांच किलो मुफ्त राशन पर कहा कि मोदी जी राशन नहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी नौकरी, किसानों का कर्जा माफ चाहिए. उन्होंने जनता से अपील की इंडिया गठबंधन के लोकसभ प्रत्यासी तारिक अनवर के हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये. ताकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो देश के युवा, किसान, महिला खुशहाल हो. अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव एवं मंच संचालन राजद जिलाध्यक्ष इशरत प्रवीण ने की. चुनावी सभा में राज्य सभा सांसद संजय यादव, विधायक महबूब आलम, पूर्णिया राजद प्रत्याशी बीमा भारती, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष सरदार गुरुदयाल सिंह, राजद अध्यक्ष केदार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष कौशल यादव, बेबी नीरज, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तौकिर आलम, मुमताज आलम, देश गौरव, गोपाल यादव, वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद, कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, मनिहारी मुख्य पार्षद लाखो यादव, तनवीर आलम, बीमल मालाकार, विश्वनाथ चौधरी, जहांगीर, प्रभुलाल पासवान, सम्राट कुमार, मिथिलेश सिंह, आजाद अंसारी, दिलीप कुमार ठाकुर, सुराजी लाल चौधरी, सुनील मंडल सहित इंडिया गठबंधन नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीडीओ पूरण साह, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा प्रशासनिक मुस्तैदी बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें