आजमनगर थाना मैदान में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित कर लोगों से वोट देने की अपील की. तेजस्वी यादव बीजेपी पर हालमावर रहे. कहा असल मुद्दा पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई है. उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान बचाना चाहते हैं, वो महागठबंधन को वोट करें. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर जमकर बरसाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के पास हिंदू, मुस्लिम, हिंदुस्तान, पाकिस्तान, कश्मीर के अलावा इस बार कोई मुद्दा नहीं है. झूठ इतना बोल चुके हैं कि अब बोलने के लिए कुछ भी नहीं रह गया है. दो करोड़ प्रत्येक वर्ष नौकरी देने का वादा, स्मार्ट सिटी से लेकर 15-15 लाख देने तथा काला धन सहित अच्छे दिन लाने का वादा, प्रत्येक परिवार को पक्का घर देने का वादा सब फेल हो चुका है. मोदी जी के पास कहने के लिए अब कुछ नहीं रह गया है. जो लोग संविधान को बचाना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दें. लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त में तथा किसानों को एमएसपी भी दिया जायेगा. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने अपने स्वजातिय लोगों को एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार तारिक अनवर को समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बड़े लोग एवं अम्बानी, अडानी कि सरकार है. दलित, पिछड़े, आदिवासी को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती है. मंच संचालन कर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आले रसूल ने किया. मंच पर विधायक शकील अहमद खान, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन, युवा राजद नेता लाखो यादव, कांग्रेस नेता आफताब आलम, पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल, राजद नेता सैयाद आलम उर्फ पिंकू, वीआईपी जिला अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, सीपीएम से प्रकाश कुमार, युवा जिला अध्यक्ष आंशु पांडे, राजेश कुमार, जाकिर हुसैन, हसन आरजू, तौकीर आलम, विष्णु अग्रवाल, पूर्व प्रमुख आजम, शहाबुद्दीन, जिला परिषद प्रतिनिधि मसूद आलम, नवाज शरीफ, मेराज आलम, योगेश्वर प्रसाद भगत, विमल रविदास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व आमलोग उपस्थित थे.