20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई अनुश्रवण समिति की बैठक

जनप्रतिनिधियों ने कहा, बाढ़ पूर्व तैयारी कागज से आगे धरातल पर होनी चाहिए

बारसोई. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में गुरुवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तमन्ना बेगम कर रही थी. जबकि बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, बीडीओ हरिओम शरण, सीओ श्यामसुंदर साह के साथ अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के समय होने वाले परेशानी से पदाधिकारी को अवगत कराया तथा बताया कि कैसे प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की बैठक होती है. लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही रह जाती है. जब बाढ़ आती है तो प्रशासन अपने को लाचार महसूस करती है. ऐसे में अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि ही पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ते हैं. बाद में प्रशासन कुछ करती है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा ना हो इसके लिए बाढ़ पूर्व तैयारी कागज से आगे धरातल पर होनी चाहिए. तभी बाढ़ से निपटा जा सकता है. उन्होंने ऊंचे स्थान के चयन जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा जा सके के साथ नाव एवं नाविक की व्यवस्था कराने, खाने पीने के लिए अनाज उपलब्ध कराने, जलावन उपलब्ध कराने, प्लास्टिक की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था करने के साथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए कारगर प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर इतनी सारी तैयारी पहले से कर ली जाती है तो बाढ़ के समय कम परेशानी होगी. मौके पर उपस्थित एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की बातों को गंभीरता से नोट किया गया है. सारी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. समय रहते उचित व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकरियों से इस कार्य में लग जाने को कहा. कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जिन्ना, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन, जदयू नेता रोशन अग्रवाल, मुखिया हाजिक हसन अंसारी, अब्दुल वदूद, डॉ एमए उस्मानी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, जीविका पदाधिकारी निक्की सेठिया आदि जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें