अमदाबाद में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डूबकी

अमदाबाद में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डूबकी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:49 PM

अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला व घीसू टोला चामा गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को 50 हजार से अधिक लोगों ने आस्था की डूबकी लगायी. उपरोक्त घाट पर महा विष्णु यज्ञ एवं एक नाम संकीर्तन का आयोजन किया है. पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासन की तैनाती रही. मेघु टोला घाट पर मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम एवं बेरिकेटिंग का भी व्यवस्था करायी थी. मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने जर्जर सड़क को दुरुस्त कराया था. पश्चिम बंगाल सहित प्रखंड की विभिन्न क्षेत्रों से मेघु टोला गंगा तट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान की. स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं के पास पूजा अर्चना की गयी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड में अवस्थित विभिन्न गंगा घाटों पर भ्रमण कर स्थिति की जायजा लिया. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए गंगा नदी किनारे मेघु टोला गंगा घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. गंगा नदी के तट पर विष्णु कुमार सिंह, अमर सिंह, दारा सिंह, मुंशी सिंह, रामजपी सिंह सहित अन्य कमेटी के लोगों ने संकीर्तन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए विधि व्यवस्था में जुटे थे. एक नाम संकीर्तन स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version