Loading election data...

चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में होंगे सम्मिलित

18 सितंबर से होगी मूल्यांकन परीक्षा, तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:16 PM

कटिहार. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की 18 से 24 सितंबर तक होगी. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक की ओर से जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा तैयारी प्रारंभ कर दी है. इस अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में जिले के करीब चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 से वार्षिक व अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन विभाग द्वारा आयोजित की जाती है. प्रारंभिक विद्यालय के अध्ययनरत बच्चो के सीखने एवं समझने की क्षमता की जांच के लिए यह मूल्यांकन परीक्षा विभाग द्वारा ली जाती है. गौरतलब है कि शिक्षा अधिकार कानून 2009 के लागू होने के बाद प्रारंभिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं के परीक्षा पर रोक लगी है. अर्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए जारी आदेश के अनुसार 18 से 24 तक अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगी. दोनों पालियों में परीक्षा ली जायेगी. पहली पहली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याह्न तक होगी. जबकि दूसरी पाली 1:00 बजे अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा के प्रथम दिन यानी 18 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए विज्ञान विषय का मूल्यांकन होगा. उसके अगले दिन 19 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए संस्कृत व अन्य विषय का मूल्यांकन होगा. इसी तरह 20 सितंबर को मकतब व मदरसा को छोड़कर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन कराया जायेगा. जबकि 21 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के लिए भाषा (हिंदी-उर्दू) की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए इसी विषय का मूल्यांकन होगा. इसी तरह 22 सितंबर को मकतब व मदरसा के छात्र-छात्राओं का सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन कराया जायेगा. जबकि 23 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के लिए अंग्रेजी विषय की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए भी अंग्रेजी विषय का मूल्यांकन होगा तथा 24 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के लिए गणित विषय की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए भी गणित विषय का मूल्यांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version